मविआ प्रत्याशी सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए किया नामांकान

भिवंडी

भिवंडी लोकसभा सीट पर महाविकास आघाडी के राकांपा प्रत्याशी सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से विशाल रैली निकाल कर चुनाव निर्णय अधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेस, राकांपा, सपा ,शिवसेना सहित अन्य सहयोगी दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे। रैली शिवाजी चौक होते हुए वंजा्पट्टी नाका, भिवंडी बस डिपो, प्रांत कार्यालय स्थित चुनाव निर्णय अधिकारी कार्यालय तक पहुँची थी। ढोल-नगाड़ों की ध्वनि के साथ शुरू हुई विशाल रैली में बाल्या मामा और जितेंद्र आव्हाड ने छत्रपति शिवाजी महाराज के अश्वारूढ़ प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। जितेन्द्र आव्हाड ने कहा की इतनी बड़ी संख्या की उपस्थिति किसी के नामांकन भरने के दरम्यान नही देखी है। मौजूदा सांसद कपिल पाटिल व बीजेपी के प्रति गुस्सा आज इस रैली में भाग लेने वाली भारी भीड़ से देखा जा सकता है। हालांकि हमने आज की रैली के लिए कोई बल तैनात नहीं किया है लेकिन बाल्या मामा के प्रति लोगों के प्यार के कारण भीड़ का जमावड़ा आया है। आज रैली के माध्यम से लोगों ने सड़क पर उतर कर भाजपा के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है। महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी बाल्या मामा से कोई भी नाराज नहीं है। विपक्ष ने अफवाह उड़ाई कि कांग्रेस के दयानंद चोरघे, राशिद ताहिर और रूपेश म्हात्रे नाराज है। यह सिर्फ कोरी अफवाह है।

इस अवसर पर राकंपा नेता व पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड, समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख व पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे, कांग्रेस शहर अध्यक्ष व पूर्व विधायक राशिद ताहिर मोमिन, राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद चंद्र पवार पार्टी के शहर अध्यक्ष शोएब खान गुड्डु, आरपीआई सेक्युलर पार्टी के राज्य महासचिव किरण चन्ने,शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के ठाणे जिला ग्रामीण प्रमुख विश्वास थले, भिवंडी शहर जिला प्रमुख मनोज गगे, भिवंडी शहर प्रमुख प्रसाद पाटिल,तालुका प्रमुख कुन्दन पाटिल,कामगार नेता डाॅ. विजय कांबले सहित महाविकास आघाड़ी के अन्य घटक दलों के हजारों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *